Maharajganj

घुघली में ई रिक्शा चालकों से स्टैंड वसूली पर जमकर हंगामा, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार हुआ विवाद... अब थाना प्रभारी सुलझाएंगे मामला

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली नगर में मंगलवार को फिर दूसरी बार ई रिक्शा चालकों से स्टैंड वसूली को लेकर हंगामा हुआ। एक सप्ताह के भीतर आज फिर जोरदार हंगामा हुआ। चेयरमैन, ईओ, ठेकेदार, ई रिक्शा और ऑटो चालकों के मौजूदगी में कोई भी बात का हल नहीं निकला। बताया जा रहा है कि अब कल यानी बुधवार को घुघली थाना प्रभारी इस मामले का समाधान निकालेंगे। नगर पंचायत घुघली कार्यालय के पीछे आज सैकड़ों की संख्या में मौजूद ई रिक्शा और ऑटो चालकों के बीच घंटो जोरदार हंगामा हुआ। 

घुघली नगर से बाहर जाने पर ई रिक्शा चालकों से स्टैंड वसूली पर शुरू हुआ विवाद

घुघली नगर में ई रिक्शा चालकों से स्टैंड वसूली पर विवाद पिछले हफ्ते से गरमा गया है। ई रिक्शा चालकों की मांग है की उन्हें नगर क्षेत्र से 3 किमी के परिक्षेत्र में ई रिक्शा चलाने की परमिशन दी जाए और कोई भी स्टैंड वसूली न की जाए। और ऑटो चालकों का कहना है की 3 किमी छूट देने पर यह ई रिक्शा चालक 20 किमी तक यात्रा करते हैं। इसी बात को लेकर नगर में ई रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों के बीच आए दिन विवाद हो रहा है। 

इस मामले में समाजसेवी अखिलेश मौर्या का कहना है की नगर में कोई बाजार करने आसपास के गांव से आया है और ई रिक्शा पर बैठकर घर जा रहा है तो उनसे स्टैंड वसूली न की जाए। उन्होंने आगे बताया कि इस विवाद को बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है सभी की बात को सुनकर।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल